चन्नी ने कहा – पंजाब को केजरीवाल जैसा कोरोना नही चाहिए

पंजाब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। प्रचार में जुटे नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने मोरिंडा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत पर विवादित बयान दिया था, जिस पर अब बवाल मच गया है।

दरअसल अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले वे पंजाब और चंडीगढ़ में कई रैलियां कर चुके थे। मोरिंडा में एक रैली के दौरान सीएम चन्नी ने इसका जिक्र करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को कोरोना हो गया है। वह उन की अच्छी सेहत की कामना करते हैं। इसके बाद सीएम ने कहा कि पंजाब के बाहर से आकर लोग राज करना चाहते हैं लेकिन हमें कोरोना नहीं लेना है। 

बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर कहा कि दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनके साथ बात भी की है। पंजाब के बाहर से कोरोना न आए इसके लिए पाबंदियां लगाई जा रही हैं। 

खुद नियम नहीं मानते सीएम चन्नी

पंजाब में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने पर तंज कसने वाले सीएम चन्नी खुद कोरोना नियम नहीं मानते। मंगलवार को जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पहुंचे सीएम चन्नी ने हजारों विद्यार्थियों के बीच जाकर उनके साथ भंगड़ा डाला। इस दौरान न तो सीएम खुद मास्क पहने थे और न उनके आस पास नाच रहे विद्यार्थियों के चेहरे पर मास्क था।   

पंजाब के 21 जिलों में फैला संक्रमण, पटियाला बना केंद्र 

पंजाब में कोराना संक्रमण को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं। आठ दिन में संक्रमण की जद में 21 जिले पहुंच गए हैं। पटियाला कोरोना का केंद्र बन गया है। यहां अकेले ही 366 नए संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को पंजाब भर में रिकॉर्ड 1027 कोरोना के नए मामले आए हैं और दो संक्रमितों की मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here