बीएचयू में फिर बवाल: हिंदुत्व विरोधी नारों का विरोध कर रही एबीवीपी छात्राओं पर हमला

काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस बंटवारे का विरोध कर रहे दो छात्र संगठनों में रविवार को झड़प हो गई। एबीवीपी और AISA संगठन के छात्रों के बीच जमकर बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि इस बीच पुलिस ने एक रिसर्च स्कॉलर को हिरासत में लिया है और उसे लंका थाना ले गई है।

खबर है कि रविवार को AISA तथा BSM (भगत सिंह छात्र मोर्चा) के बाहरी गुंडों ने परिसर में हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए तथा छात्रों के साथ मारपीट कर अराजकता फैलाने का प्रयास किया। इसी का विरोध कर रही एबीवीपी की छात्राओं पर भी हमला किया है, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोट आई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here