चारधाम यात्रा: हार्ट अटैक से मौत के मामले दो दिन थमने के बाद फिर शुरू

तीर्थ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत के मामले दो दिन थमने के बाद फिर शुरू हो गए हैं। गुरुवार देर रात को यमुनोत्री धाम से लौट रहे एक तीर्थ यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जबकि एक तीर्थयात्री की घोड़े से गिरने की वजह से मौत हो गई।

यमुनोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत का आंकड़ा 12 पहुंच गया है। एक तीर्थ यात्री की घोड़े से गिरकर चोटिल होने से मौत हुई है। वहीं गंगोत्री धाम में अब तक हार्ट अटैक से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों धामों में मौत का आंकड़ा 16 पहुंच चुका है।

गुरुवार को यमुनोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्री प्रकाश चंद को राम मंदिर के समीप सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें उपचार के लिए जानकी चट्टी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्रकाश चंद को मृत घोषित कर दिया।



वहीं बंदेलीगाड़ पुल के समीप घोड़े से गिरकर तीर्थयात्री बाबू प्रसाद निवासी चंपारण बिहार चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए जानकी चट्टी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। थाना बड़कोट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here