बारिश से धुला चेन्नई Vs गुजरात आईपीएल फाइनल, अब कल रिजर्व-डे में तय होगा चैम्पियन

अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंग के बीच आईपीएल का फाइनल मुकाबला आज रद्द करना पड़ा। बारिश की वजह से मुकाबला शुरू ही नहीं हो पाया। बीच-बीच में बारिश रुकी भी थी लेकिन फिर से जोर पकड़ने के कारण मैदान भी तैयार नहीं हुआ।

शुरुआत में बारिश रुकने के बाद फिर से आने लगी और बाद में यह लगातार तेज होती चली गई। मैच में 5 ओवर का इवेंट कराने का कट ऑफ़ टाइम 12 बजकर 6 मिनट था लेकिन अम्पायरों ने स्थिति को पहले ही भांप लिया था। इस वजह से 11 बजे तक चीजों पर नज़र रखने का निर्णय लिया गया।

उसके बाद अगर बारिश रुकती भी, तो मैदान तैयार नहीं हो सकता था। मैदान बारिश के पानी से भर गया था। आंधी और बारिश की वजह से फैन्स को निराशा हाथ लगी। हालांकि यह अच्छी बात थी कि मुकाबले में बारिश की स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व डे रखा गया था। सोमवार को मैच होगा।

आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे रखकर अच्छा काम किया गया है। इससे बारिश की संभावना के चलते अगले दिन मैच आयोजित किया जा सकता है और यह देखने को भी मिलेगा। आईपीएल में पहली बार बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं हो पाया।

अगले दिन भी चीजें समान ही रहने वाली हैं। मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे ही होगा और मैच शुरू होने का समय शाम 7 बजकर 30 मिनट होगा। एक और खास बात यह भी है कि फैन्स को उसी टिकट के आधार पर स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। कल पता चलेगा कि आईपीएल का चैम्पियन कौन है।

रिजर्व डे को मैच आयोजन होने से एक फायदा यह भी है कि इस दिन मौसम का पूर्वानुमान सही है। बारिश की आशंका नहीं होगी। जितनी बारिश होनी थी, वह आज हो गई। ऐसे में सोमवार के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक पूर्ण मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here