छत्तीसगढ़: अवैध प्लाटिंग करने वालों पर होगी कार्रवाई, अतिक्रमण रोकने के निर्देश

शहरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जरा सी ढिलाई मिलने पर लोग अवैध प्लाटिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब इस तरह की प्लाटिंग निगम प्रबंधन के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मौजूदा स्थिति में निगम सीमा अंतर्गत 87 अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया गया है। उन पर कार्रवाई होना तय है।

निगम प्रबंधन का भी मानना है कि अब अवैध प्लाटिंग एक बढ़ी समस्या बन चुकी है। आए दिन इस तरह की शिकायत मिलती रहती है। इसे महापौर रामशरण यादव ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसे लेकर पूर्व में शिकायत के आधार पर अवैध प्लाटिंग का मौका मुआयना कर लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया था। वहीं अब लिस्ट तैयार हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक 87 अवैध प्लाट की सूचना व जानकारी महापौर को दी गई है। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने यह भी साफ किया है कि कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह के दबाव या अप्रोच आदि पर ध्यान नहीं दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here