छत्तीसगढ़: कांग्रेसियों-नक्सलियों के संबंधों की जांच हो- भाजपा अध्यक्ष का गृहमंत्री को पत्र

छत्तीसगढ़ के एक बार फिर नेताओं और नक्सली गठजोड़ को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। तेलंगाना में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के नक्सलियों के साथ पकड़े जाने के बाद BJP हमलावर है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस नेताओं के नक्सलियों से संबंधों की जांच कराने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। 

संबंधों की गहन छानबीन की जरूरत
BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ के भोपालपट्नम ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री केजी सत्यम को तेलंगाना में दो महिला और दो पुरुष नक्सलियों के साथ पकड़ा गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़े कितने लोगों के संबंध और संपर्क नक्सलियों से हैं, लोगों की सुरक्षा के लिए इसकी गहन छानबीन की जरूरत है। 

छत्तीसगढ़ की स्थिति संवेदनशीन
पत्र में यह भी कहा गया है कि अन्य राज्यो के साथ छत्तीसगढ़ को भी माओवादी हिंसा से सुरक्षित रखने और इस समस्या का समाधान करने का  निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इससे व्यापाक सुधार हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ की स्थिति संवेदनशील है। क्या इसका कारण छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं और नक्सलियों के बीच अंतरंगता है, यह जांच का विषय है। 

एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल, एक दिन पहले बीजापुर के भोपालपट्नम के कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री केजी सत्यम को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि भोपालपटनम से वो महिला नक्सलियों को इलाज कराने के लिए तेलंगाना ले गया था। हन्माकोंडा से तीनों को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here