छत्तीसगढ़: पिछले 7 दिनों में डीजल 4.32 रुपये, पेट्रोल 4.11 रुपये महंगा

पेट्रोल डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी का क्रम जारी है। बीते सात दिनों में ही राजधानी रायपुर में पेट्रोल 4.11 रुपये और डीजल 4.32 रुपये महंगा हो गया। रायपुर में पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतों के बारे में बात करें तो पेट्रोल 106 रुपये 6 पैसे पहुंच गया है, जबकि डीजल 97.39 रुपये प्रति लीटर बिका।

इससे पहले सोमवार 21 मार्च को पेट्रोल 101.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर बिका। साथ ही 28 मार्च सोमवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर हो गया। पिछले साल त्योहारी सीजन के समय राजधानी रायपुर में पेट्रोल 106 रुपये पार हो गया था और उसके बाद कीमतों में गिरावट शुरू हुई थी। कीमतों में बढ़ोतरी का असर जल्द ही बाजार में भी देखने को मिलेगा।

बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी होनी है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में तो पेट्रोल की कीमत 110 रुपये के करीब पहुंच चुकी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर इसकी खपत पर नहीं पड़ा है। लेकिन कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर डीजल वाहनों की बिक्री पर पड़ा है। बीते कुछ वर्षों में डीजल वाहनों की बिक्री 40 फीसद तक घट गई है। कार कंपनियों द्वारा भी अपना पूरा फोकस ज्यादा माइलेज व क्षमता वाली गाडि़यों पर किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here