छत्तीसगढ़: रासायनिक उर्वरकों पर राजनीति ना करें सीएम- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने रविवार को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार के लिए केंद्र द्वारा राज्यों को आपूर्ति किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मोदी सरकार में किसी भी किसान को एक बोरी खाद की भी किल्लत नहीं हो रही है। 

राजधानी रायपुर में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने दावा किया कि 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में किसानों को कभी भी उर्वरकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के पास उपलब्ध उर्वरक स्टॉक के आंकड़े भी गिनाए। 

किसानों के मुद्दे पर नहीं करनी चाहिए राजनीति
इस दौरान राज्य सरकार के दावे कि केंद्र राज्य को पर्याप्त रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति नहीं करता है पर उन्होंने भूपेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को उर्वरकों के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में और भी कई मुद्दे हैं जिन पर उन्हें बोलना चाहिए। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से पिछले आठ सालों में देश के किसानों को एक बोरी खाद की भी कमी नहीं आई है। 

मोदी सरकार में किसानों को मिले पर्याप्त उर्वरक 
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने वैश्विक बाजार में उर्वरकों की बढ़ी कीमतों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दो सालों में उर्वरकों की कीमत पांच गुना बढ़ गई है। इसके बावजूद, मोदी सरकार ने उर्वरकों की कीमतों में वृद्धि नहीं की। इतना ही नहीं सरकार ने पर्याप्त आपूर्ति भी सुनिश्चित की। यहां तक कि कुल उर्वरक सब्सिडी 1.29 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.50 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। 

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास डीएपी, यूरिया आदि उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। राज्य में उर्वरकों की कमी की कोई समस्या नहीं है।गौरतलब है कि कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने दावा किया था कि केंद्र सरकार राज्य को पर्याप्त रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति नहीं कर रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here