छत्तीसगढ़: पुलिस वाहन की चपेट में आए चार बाइक सवार, एक की मौत

मदर्स डे मनाने के लिए रात में केक लेकर घर लौट रहे चार युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। चारों युवक दो बाइक से थे। उक्त हादसा न्यू पुलिस लाइन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि कार चालक एक एएसआइ था। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन युवक घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रायपुर नाका दुर्ग निवासी आकाश तांडी उर्फ हैप्पी (24) के रूप में की गई है। रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वो मदर्स डे मनाने के लिए केक लेने के लिए अपने तीन दोस्त बबलू नाग, दिनेश महानंद और रमेश लोहा के साथ जेल तिराहा के पास गया था। वहां से चारों दोस्त केक खरीदकर न्यू पुलिस लाइन से होते हुए रायपुर नाका लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आरोपित कार चालक वहां से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस चारों युवकों को जिला अस्पताल लेकर गई। जहां डाक्टर ने जांच के बाद आकाश तांडी उर्फ हैप्पी मृत घोषित कर दिया। वहीं दिनेश महानंद और रमेश लोहा के पैर में गंभीर चोट आई है। बबलू नाग को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ। वो एक पुलिस वाले के नाम पर पंजीकृत है और उसे पुलिस विभाग का एक एएसआइ ही चला रहा था। लेकिन, पद्मनाभपुर पुलिस शिकायत न आने के कारण अभी तक प्राथमिकी दर्ज न करने और आरोपित का पता न करने की बात कह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here