छत्तीसगढ़: कोयला खदान में ट्रक पर कंटेनर गिरने से एक कर्मचारी की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक भूमिगत कोयला खदान में खड़े ट्रक पर ओवरहेड कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राधेश्याम (54) के रूप में हुई है, जो ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठा था। कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने पर ट्रक पूरी तरह से कुचल गया।

एसईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सेंट्रल पीएसयू कोल इंडिया की अनुषंगी एसईसीएल की राजगामार खदान में दोपहर के करीब उस समय हुई जब एक बंकर से ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था।

कोयले को एक ऊपरी बंकर या कंटेनर, जो कि एक फनल के आकार की बड़ी लोहे की संरचना होती है, उसमें इकट्ठा किया जाता है, इसे कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से बाहर निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि कोयले को ले जाने के लिए बंकर के नीचे खड़े ट्रकों में उसे लादा जाता है।

मंगलवार को भी घटना के समय हमेशा की तरह ट्रक में कोयला लादा जा रहा था। इस दौरान अचानक बंकर गिर गया और ट्रक के सामने वाले हिस्से पर जा गिरा। इससे राधेश्याम बंकर और उसके मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

अधिकारी ने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर मलबे को हटाया गया और शव को निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि एसईसीएल द्वारा घटना की आंतरिक जांच की जाएगी और खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), बिलासपुर मुख्यालय के अधिकारी भी स्वतंत्र जांच करेंगे।

कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के तहत मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी। सामूहिक रूप से उनके परिजनों को लगभग 92 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिसमें ग्रेच्युटी और भविष्य निधि भी शामिल है। इस बीच, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने भी घटना की अलग से जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here