छत्तीसगढ़: 90 किलो गांजा ले जा रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

एक्सयूवी कार में 90 किलो 800 ग्राम कीमत 18 लाख रुपये का गांजा ले जाते पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मुजफ्फर नगर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बोराई थाना प्रभारी युगल किशोर नाग एक अप्रैल को अपनी टीम के साथ नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय ओडिशा की तरफ से एक एक्सयूवी कार आते दिखी। संदेह के आधार पर उसे रोककर वाहन की तलाशी ली। कार में अलग-अलग पैकेट में भरा गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपित गौरव राठी 27 वर्ष निवासी दुधाहेरी थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फर नगर, लवि कमार 26 वर्ष निवासी तिलोरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर और राकेश कुमार 38 वर्ष निवासी घटायन थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को गांजा तस्करी के अपराध में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने एक्सयूवी कार, दो मोबाईल फोन भी जब्त किया है।कार्रवाई में एएसआई रिखीराम साहू, प्रधान आरक्षक भोजराम साहू , सौरभ पटेल, आरक्षक दीपक कुमार , किशन सोनकर, प्रदीप देव, भुवन लाल भक्ता , जितेन्द्र कोर्राम, किशोर देशमुख,मनोहर गायकवाड,मनोज ध्रुव, सहायक आरक्षक भरत बंजारा, हिमेश नेताम, विष्णु नेताम सहित थाना सिहावा के इंस्पेक्टर नोहर लाल मंडावी एवं टीम का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here