उत्तराखंड: सफाई कर्मियों को सीएम धामी का बड़ा तोहफा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत तैनात सभी सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 500 रुपये प्रति दिन कर दिया है. मानदेय बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है. इसका लाभ उत्तराखंड के लगभग 6000 पर्यावरण मित्रों को मिलेगा और इसके लिए सरकार को 4038.12 लाख का अतिरिक्त वार्षिक व्ययभार उठाना पड़ेगा. वहीं, मुख्यमंत्री के इस फैसले से पर्यावरण मित्रों और उनके परिजनों में खुशी की लहर है. राज्‍य के सफाई कर्मचारियों काफी समय से अपना मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे.

बहरहाल, 5 जनवरी 2022 को सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को सफाई कर्मचारियों की तमाम समस्याओं से अवगत करवाया था. उस समय मुख्यमंत्री धामी ने पर्यावरण मित्रों का मानदेय 500 रुपया प्रतिदिन करने की घोषणा की थी.

अब जबकि भाजपा की सरकार दोबारा सत्ता में आई है तो मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपनी इस घोषणा के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में कुल 6051 पर्यावरण मित्र (संविदा व दैनिक सफाई कर्मचारी 975, मौहल्ला स्वच्छाता समिति सफाई कमचारी 2854 और आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी 2222) तैनात हैं. इनमें से संविदा, दैनिक सफाई कर्मचारी को अब तक 350 रुपया, मौहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कमचारियों को 275 रुपया और आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को 350 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय मिलता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here