छत्तीसगढ़: प्रोफेसर ने छात्रा को बंधक बनाकर की छेड़खानी

प्रोफेसर की पत्नी भी सखी सेंटर में इसके खिलाफ शिकायत कर चुकी है. वह पिछले छह महीने से अपने बच्चों को लेकर मायके में ही हैं. विवाद के निपटारे के लिए दो बार सखी सेंटर में उसे बुलाया गया लेकिन वह नहीं गया.

छत्तीसगढ़ में एक पीजी कॉलेज के प्रोफेसर की घिनौनी करतूत सामने आई है. यहां कांकेर में प्रोफेसर ने छात्रा को पहले अपने सरकारी क्वार्टर में बुलाकर बंधक बनाया फिर छेड़खानी की. शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह दरवाजा खोल सकी. जिसके बाद लड़की को बरामद कर, उसकी शिकायत पर पुलिस ने प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है.

क्वार्टर से आ रही थी चिल्लाने की आवाज

दरअसल छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक पीजी कॉलेज में नरेंद्र साहू प्रोफेसर है. वह कॉलेज कैंपस के ही क्वॉर्टर में रहता है. आस-पास के लोगों ने उसके क्वार्टर से जब किसी महिला के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ पहुंच गई. काफी कोशिश के बाद दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य को दी.

पढ़ाने के लिए बुलाकर बनाया बंधक

जिसके बाद मौके पर पहुंचे चपरासी ने प्रोफेसर के मोबाइल पर कॉल किया. जिस पर आरोपी प्रोफेसर ने अपने शहर से बाहर होने की बात कही. इसके बाद एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने दरवाजा खुलवाया. जब तलाशी ली गई तो वहां एक छात्रा बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे सखी सेंटर भेजकर प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया.

छात्रा ने आरोप लगाया कि शाम को वह पढ़ने आई थी, तभी से उसे बंधक बना लिया गया था. छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर ने उसे एक दिन पहले ही पढ़ने के लिए बुलाया था. वहीं पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं प्रोफेसर का कहना है कि उसकी कोई गलती नहीं है.

करियर खराब करने की धमकी

वहीं कॉलेज के अन्य छात्रों का भी आरोप है कि प्रोफेसर करियर बर्बाद करने की धमकी देता था. साथ ही प्रैक्टिल में नंबर देने के नाम पर छात्राओं से अनैतिक मांग करता और छात्रों से भी पैसे और शराब लाने को कहता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here