छत्तीसगढ़ PSC ने जारी किए व्यावहारिक न्यायाधीश के 32 पदों के परिणाम, प्रीति अव्वल

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने व्यावहारिक न्यायाधीश के 32 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की है। सीजीपीएससी द्वारा जारी चयन सूची में प्रीति झा ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पांच मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ राज्य शासन के विधि एवं कार्य विभाग अंतर्गत व्यावहारिक न्यायाधीश के 32 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन किया था। व्यावहारिक न्यायाधीश भर्ती के लिए 16 जून 2021 को परिणाम जारी किया गया।

अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए सूची जारी की गई वर्ग वार उपलब्धता के आधार के लिए 103 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। न्यायाधीश के पदों पर भर्ती के लिए 10 से 14 अगस्त तक साक्षात्कार लिए गए। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार और लिखित परीक्षा में अंक के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई। व्यावहारिक न्यायाधीश के 32 पदों पर भर्ती परीक्षा में प्रीति झा प्रथम, शुभांगी जैन द्वितीय, प्रीति कुजूर तीसरे स्थान पर रही।

इसी के साथ क्रमशः सोवा मंसूर, निहारिका तिवारी, हर्षवर्धन जायसवाल, देवेंद्र कुमार दीक्षित विवेक टंडन, श्वेता अवस्थी, पूजा मंडावी, कंचन अग्रवाल, हिमांशु पंडा, सौम्या राय, प्रेरणा वर्मा, विवेक साहू सिद्धार्थ देवांगन, सुनिधि धनगढ़, आकांक्षा खलखो, मनजीत जांगड़े, माधुरी मरकाम, सौरभ विकास खांडे, अमन तिग्गा, निलेश कुमार, दंतेश्वरी नेताम, हेमंत राज, मनीष ठाकुर, गीता कुमार, सावित्री रक्सेल, रिचा यादव, पलक सिंघाई, खुशबू जैन, साक्षी शर्मा, सिद्धार्थ पांडे, नम्रता शर्मा, निलेश मुल्क कर, प्रभजोत कौर, कैमरा राजपूत, अतुल सिंह बैंस, पूजा अग्रवाल, शेखर श्रीवास्तव, सागर चंद्राकर, कामिनी शराब, हरीश कुमार न्यायाधीश के लिए चयनित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here