छत्तीसगढ़:कोरोना की तीसरी लहर ढलान पर

कोरोना संक्रमण दर 2 फीसदी पहुंच गई है। रोज जितने केस मिल रहे हैं, उसकी तुलना में ज्यादा मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। फिलहाल सुकमा, गरियाबंद व दंतेवाड़ा जिले तो कोरोना फ्री होने की कगार पर पहुंच चुके हैं हैं। सुकमा में शनिवार को केवल 4 एक्टिव मरीज बचे हैं। वहीं गरियाबंद में 11, दंतेवाड़ा में 15 व जशपुर में केवल 19 मरीजों का इलाज चल रहा है। इन जिलों में नए केस भी बेहद कम मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार अब नए केस नहीं मिलने पर हफ्तेभर में ये जिले सबसे पहले कोरोना फ्री होंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर में 655 हैं, जबकि दूसरे नंबर पर दुर्ग में 248 एक्टिव केस हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जो ट्रेंड दिख रहा है, उससे केस कम होगा। पिछले 4 दिनों से 500 से कम केस मिल रहे हैं। वहीं, प्रदेश में शनिवार को कोरोना को 504 संक्रमित मिले हैं। 3 जनवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

टॉप 10 जिले जहां सबसे कम एक्टिव
सुकमा 04
गरियाबंद 11
दंतेवाड़ा 15
जशपुर 19
रायगढ़ 31
नारायणपुर 40
पेंड्रा मरवाही 54
महासमुंद 67
जांजगीर-चांपा 69
कोरिया 87

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here