छत्तीसगढ़: करंट लगने से दो युवकों की मौत

छत्‍तीसगढ़ के धमतरी और कुरूद ब्लाक के ग्राम नारी में करंट लगने से दाे युवकों की मौत हो गई। धमतरी के रूद्री रोड में कार सेलून वर्कशाप में पाइप में वेल्डिंग करते समय शशिकांत देवांगन और ग्राम नारी के खेत में लगे विद्युत पोल का सर्किट निकालते समय करंट लगने से वेदराम निषाद की मौत हो गई।

जिला अस्पताल धमतरी की पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी में रूद्री रोड स्थित कार सेलून वर्कशाप में 12 अप्रैल को शशिकांत देवांगन 36 वर्ष पुत्र विजय कुमार पाइप वेल्डिंग कर रहा था। जमीन गीली होने की वजह से वह करंट की चपेट में आ गया। वह करंट से झुलसकर बेहोश हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। वह लक्ष्मी निवास चौक धमतरी की एक वेल्डिंग दुकान में काम करता था। कार सेलून में उसे वेल्डिंग के लिए बुलाया गया था।

कुरूद पुलिस थाना क्षेत्र के अंग्राम नारी में 11 अप्रैल को दोपहर में वेदराम निषाद 28 वर्ष पुत्र किशन निषाद गांव के खार में बिजली की खराबी ढूढ़ने के लिए अन्य युवकों के साथ निकला था। वह बिजली पोल के सर्किट को निकालकर जांच कर रहा था। यादराम सोनकर के खेत लगे बिजली पोल से सर्किट निकालते समय वह करंट की चपेट आ गया।

करंट का झटका लगने से जमीन पर गिर गया। तत्काल गांव वालों ने उसे इलाज के लिए धमतरी के बठेना अस्पताल लाया। डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here