छत्तीसगढ़: लोगों से भरा वाहन पुल से 20 फीट नीचे गिराा, 15 घायल

छत्तीसगढ़ के कोरबा में लोगों से भरा वाहन (टाटा मैजिक) बुधवार को पुल से 20 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची डायल-112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और सभी को उपचार के लिए स्था\नीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा पसान थाना क्षेत्र में हुआ है। 

तेज रफ्तार के चलते हुआ अनियंत्रित
जानकारी के मुताबिक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के पेंड्रा से करीब 25 लोग मैजिक वाहन में सवार होकर कोरबा के पसान गांव आए थे। सभी को यहां एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होना था। अगले दिन बुधवार को सभी पेंड्रा लौटने के लिए उसी वाहन से निकले थे। अभी पसान गांव से करीब 3 किमी दूर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे जा गिरा। 

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
वाहन के नीचे गिरते ही चीख पुकार मच गई। वहां से निकल रहे राहगीरों ने सुना तो इसकी सूचना डायल-112 को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे सिपाही सेतराम और चालक कौशल दास ने लोगों की सहायता से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। फिर सभी को डायल-112 की गाड़ी से ही पसान स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। 

यह लोग हुए हादसे में घायल
हादसे में पसान के दोसरिया निवासी रामून भाई (50), पेंड्रा निवासी भगवती बाई (52), शकुंत कुमार (48), अनंत सिंह (38), उर्मिला बाई (36), जयराम ठाकरे (30), तीज कुंवर (60), गीता बाई (45), मंगली बाई ( 65) घायल हुए हैं। इनमें पांच की हालत गंभीर है। पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों से हादसे की जानकारी ली। पता चला कि तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here