मुख्यमंत्री ने कहा कि – सोलर पावर प्लांट लगाने पर मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी देने के लिए एक नई योजना जल्द लांच करेगी। यह घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। वह इटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब स्टेशन एवं चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन का शुभारंभ कर रहे थे। इससे चतरा जिले के बड़े हिस्से को निर्बाध और गुणवत्तायुक्त बिजली मिलेगी। 

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे अनाज और सब्जी की खेती की तरह बिजली की भी खेती करें। अपनी बंजर भूमि और घर की छत का इस्तेमाल सोलर पावर प्लांट लगाने में करें। इससे ना सिर्फ अपने लिए बिजली का उत्पादन कर सकेंगे, बल्कि सरप्लस बिजली सरकार खरीदेगी। इससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा और वे राज्य के विकास में भागीदार बनेंगे। 

पिछड़े जिलों के विकास पर विशेष फोकस 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चतरा, गढ़वा, लातेहार जैसे पिछड़े जिलों के लिए विशेष योजना बना रही है। जहां बाइपास की जरूरत है वहां इसकी योजना मंजूर की जाएगी। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए भी शहरों के लिए बाइपास की योजना बनाई जा रही है। चतरा शहर के लिए बाइपास की स्वीकृति दे दी गई है। इसकी नींव जनवरी में रखी जाएगी। उन्होंने यहां एक डेयरी प्लांट स्थापित करने की भी बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here