मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए अखिलेश और आजम खां पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सपा सरकार में रामपुरी चाकू गरीबों व दलितों की संपत्ति पर कब्जा करने का माध्यम था। बबुआ कह रहे हैं कि उनकी सरकार आती तो वो भी राम मंदिर बनवाते लेकिन, उन्हें कब्रिस्तान बनाने से फुर्सत मिलती तो ही ऐसा कर पाते। सपा राम मंदिर बनवाती तो शफीकुर्रहमान बर्क (संभल के सपा सांसद) और संपत्ति पर कब्जा करने वाले क्या करते। 

मुख्यमंत्री शनिवार को रठौंडा में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के पहुंचने पर सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वह बिना नाम लिए आजम खां और अखिलेश यादव के प्रति हमलावर रहे।

नववर्ष की बधाई से अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सीएम ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की तस्वीर क्या थी, ये रामपुर के लोगों से बेहतर कौन जान सकता है। जब हमने एक जिला-एक उत्पाद योजना के लिए उत्पाद तलाशा तो रामपुर में बड़ी मुश्किल से चाकू मिला। इस चाकू का प्रयोग कैसे करना है तो गुरु परंपरा की याद आई। यदि चाकू अच्छे लोगों के पास होगा तो धर्म और देश की रक्षा के लिए प्रयोग होगा और अगर गलत हाथों में हुआ तो लूट-खसोट और गरीबों की संपत्ति कब्जा करने के काम आएगा।

रामपुर में ये चाकू सपा सरकार में गरीबों और दलितों की जमीन पर कब्जा करने का माध्यम बन गया था। इसलिए जिसने जैसा किया उसे वैसा फल भी दिया। हमने पहले ही कहा था अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। इसीलिए संपत्ति कब्जा करने पर बुलडोजर चलवाने में भी गुरेज नहीं किया।

उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले की सपा सरकार और अब भाजपा की सरकार में फर्क साफ नजर आता है। पहले मुख्यमंत्री आवास पर दंगाइयों और माफिया को सम्मानित किया जाता लेकिन, अब किसान और युवाओं को सम्मानित किया जाता है। युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाता है। आज मुख्यमंत्री आवास पर चार साहिबजादों की शहादत को नमन कर गुरुवाणी का पाठ किया जाता है। उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा को हर जगह मिल रहे अपार स्नेह और समर्थन से साफ है कि जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। इस दौरान सीएम ने जिले में 95 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।

पहले नौकरी निकलते ही वसूली पर निकल आता था चाचा-भतीजा गैंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 25 मिनट के संबोधन में अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। कहा कि जब पहले नौकरी निकलती थी तो चाचा-भतीजे का गैंग वसूली पर निकल आता था। भर्ती विवादित हो जाती थी और न्यायालय से स्टे लग जाता था, जो नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ था। हमने अपनी सरकार में चार लाख नौकरी दीं और एक करोड़ 61 लाख को लोगों को निवेश के जरिए रोजगार दिलाया।

उन्होंने कहा कि हम सोचते थे कि पहले विकास का रुपया कहां जाता था। कुछ दिन पहले कानपुर में हुई कार्रवाई में जब नोटों की गड्डियों के पहाड़ जेसीबी से निकालते हुए देखा तो पता चला कि कैसे सपा से जुड़े लोगों के घरों से गड्डियां निकल रही थीं। ये धन खेत-खलिहान में पैदा नहीं हुआ बल्कि जनता के विकास के रुपयों की डकैती डालकर आया था। आप सोच सकते हैं कि कैसे लूट रहे थे। ये लोग अपना पूरा बंदोबस्त किए हैं, इन्हें यूपी के गरीब, युवा, बहन-बेटी और किसान से कोई मतलब नहीं है। संवाद

पांच साल में नहीं हुआ एक भी दंगा
सीएम ने कहा कि पिछले पांच साल में भाजपा सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने, युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ जबकि 2017 से पहले हर तीसरे दिन एक दंगा होता था। जिसकी चपेट में हर वर्ग आता था, व्यापारी लुटता था तो युवा फर्जी मुकदमे में फंसता था। 

उस वक्त दंगाइयों का सम्मान होता था और आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे। जब सपा की सरकार आई तो पहला फैसला आतंकवादियों के मुकदमे को वापस लेने का हुआ और हमारी सरकार का पहला फैसला 86 लाख किसानों का करीब 36 करोड़ रुपये का कर्जमाफ करना था। लोगों को त्योहार और पर्व नहीं मनाने दिए जाते थे। हमने पहले दिन से ही साफ कर दिया कि जो भी दंगा करेगा उसकी सात पीढ़ियां दंगे में हुए संपत्ति के नुकसान की भरपाई करेंगी। भाजपा की केंद्र सरकार ने करतारपुर कोरिडोर शुरू कराया तो हमारी सरकार में हर धर्म के त्योहार और पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए गए। संवाद

डबल इंजन की सरकार दे रही राशन की डबल डोज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होने के कमेंट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है तो गरीबों को निशुल्क राशन की डबल डोज दी जा रही है। साथ ही फ्री में वैक्सीनेशन, उपचार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी एक अदृश्य शत्रु की तरह है, इससे बचने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने मंच से पूछा कि कार्यक्रम में आए कितने लोगों ने वैक्सीन की डोज ले ली है तो बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ खड़े कर दिए। जिस पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि रामपुर में सभी लोगों ने वैक्सीन ले ली है, यह जानकर अच्छा लगा। जिन लोगों ने नहीं ली है उनको प्रेरित करें और कोरोना से बचने के लिए निर्देशों का पालन करें। संवाद

रामपुर में 2017 में हेलिकॉप्टर न उतरने देने की दिलाई याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचार के समय रठौंडा में अपना हेलिकॉप्टर न उतरने देने की घटना को खास तरीके से लोगों को याद दिलाया। इस चर्चा के बहाने उन्होंने अपनी सरकार के राज्य मंत्री रामपुर निवासी बलदेव सिंह औलख से नजदीकी का अहसास भी कराया। उन्होंने कहा कि हमने तो सोचा था कि पिछली बार (2017) के विधानसभा चुनाव में बलदेव औलख जी ने हमारा हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया था, लेकिन बाद में पता लगा कि प्रशासन ने ही हमारा हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया। औलख जी अच्छे इंसान हैं और वह निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते हैं।
दरअसल, 2017 के विधानसभा चुनाव में भी प्रशासन से हेलिकॉप्टर उतने की अनुमति न मिलने पर योगी आदित्यनाथ ने फोन के जरिए जनसभा को संबोधित किया था। संवाद

ये रहे मौजूद
सीएम की सभा में प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा के यूपी सह चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, सांसद सतीश गौतम, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक राजबाला, एमएलसी गोपाल अंजान, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पेक्सपेड चेयरमैन सूर्यप्रकाश पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिला प्रभारी राजीव सिसौदिया, डीसीबी चेयरमैन देवकरन गंगवार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here