मुजफ्फरनगर में 43 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार रविवार को जनपद के समस्त 43 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने आज  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांचे एवं औषधि वितरण किया गया,उसके साथ ही  मेलो में कोविड टीकाकरण भी किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा आज बघरा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीखेड़ा, खतौली ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोपाडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को ओर अधिक सक्रियता एवं सजगता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया, तथा टीम को घर घर भेजकर लोगों को जागरूक करने के लिए आदेशित किया, जिसके फलस्वरूप गांव में टीकाकरण कराने के लिए लोग आगे आए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here