चीन ने पूर्वी सेक्टर में बढ़ा दी सैनिकों की तैनाती, LAC को लेकर आर्मी चीफ का बड़ा बयान

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति स्थिर लेकिन अप्रत्याशित है। 15 जनवरी को सेना दिवस से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए जनरल पांडे ने कहा कि दोनों देश एलएसी पर सात में से पांच मुद्दों को हल करने में सक्षम हैं और सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी रखते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में चीनी सैनिकों की तैनाती में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व सहित भारतीय सेना के जवानों को वहां पर्याप्त रूप से तैनात किया गया है।

किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में शांति है। आर्थिक गतिविधियों और विकास की पहल के अच्छे परिणाम मिले हैं। जहां तक ​​जम्मू-कश्मीर की स्थिति का सवाल है, फरवरी 2021 में हुआ संघर्ष विराम अच्छी तरह से चल रहा है, लेकिन आतंकवाद और आतंकी ढांचे को सीमा पार से समर्थन अभी भी बना हुआ है। उत्तरी सीमाओं पर स्थिति स्थिर है लेकिन अप्रत्याशित है। हम सात मुद्दों में से पांच को हल करने में सफल रहे हैं। हमने सैन्य और राजनयिक दोनों स्तरों पर बात करना जारी रखा हुआ है। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त भंडार है। 

औली में होगी जवानों की तैनाती

जोशीमठ भू-धंसाव पर सेना प्रमुख ने कहा कि हमने अस्थाई तौर पर अपने जवानों को स्थानांतरित किया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम औली में अपने जवानों को स्थाई तौर पर तैनात करेंगे। जोशीमठ से माणा जाने वाली रोड पर कुछ दरारें हैं जिसे BRO ठीक कर रहा है। इससे हमारी ऑपरेशनल रेडीनेस पर कुछ असर नहीं पड़ा है। जहां तक स्थानीय लोगों को मदद पहुंचाने की बात है तो हमने अपने अस्पताल, हेलीपैड आदि सिविल प्रशासन को दिए हैं जिससे वे लोगों को अस्थाई तौर पर लोगों को स्थानांतरित कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here