चिराग पासवान ने सुना पीएम मोदी का भाषण, भावुक होकर बोले-मरते दम तक नहीं छोड़ सकता हूं साथ

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राज्य में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सासाराम डिहरी में रैली को संबोधित करते हुए दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है। मैं राम विलास पासवान जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं, जो आखिरी सांस तक मेरे साथ रहे। उन्होंने गरीबों, दलितों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।” पीएम मोदी के इस भाषण पर अब चिराग पासवान के बेटे ने बड़ा ही भावुक ट्वीट किया है।

चिराग पासवान ने पीएम के भाषण के बाद लिखी ये भावुक बात

लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने लिखा कि आदरणीय नरेन्‍द्र मोदी जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रद्धांजलि देते है। यह कहना की पापा की आखिरी साँस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया। एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा। प्रधानमंत्रीजी का धन्यवाद।

बता दें पीएम मोदी ने अपने इस संबोधन में दिवंगत रामविलास पासवान का नाम लेते हुए एक बार भी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का नाम नहीं लिया। उन्होंने सिर्फ दिवंगत नेता की उपलब्धियों के बारे में बात की। पीएम मोदी के इस रवैये से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्‍होंने ऐसा करके बिहार चुनाव लोजपा के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here