हमास के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच CIA निदेशक इस्राइल पहुंचे

इस्राइल और हमास के बीच करीब एक माह से जंग जारी है। इस संघर्ष में लगभग 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। फिर भी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी गई है कि सीआई निदेशक विलियम जे बर्न्स नेताओं और खुफिया अधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए रविवार को इस्राइल पहुंचे हैं।

इस्राइल के साथ खड़ा है अमेरिका

बर्न्स ऐसे समय में तेल अवीव का दौरा कर रहे हैं, जब अमेरिका हमास के साथ मुकाबला करने में इस्राइल के साथ डटकर खड़ा है। कहा जा रहा है कि अमेरिका अपनी खुफिया जानकारी इस्राइल के साथ साझा करना चाहता है, जो हमास द्वारा बनाए गए बंधकों को छुड़ाने और आतंकी समूह से मुकाबला करने में मददगार होगा। 

यह है योजना

बर्न्स की यात्रा के बारे में जानकारी रखने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में भागीदारों के साथ खुफिया सहयोग के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को मजबूत करने की योजना बनाई है। अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि गाजा की स्थिति, बंधकों को छुड़ाने के लिए चल रही वार्ता और हमास के साथ युद्ध को रोकने के महत्व पर चर्चा के लिए सीआईए निदेशक बर्न्स कई मध्य पूर्वी देशों की यात्रा करेंगे।

पिछले महीने हमास ने किया था हमला

सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों द्वारा इस्राइल पर किए हमले के बाद से ही अमेरिकी अधिकारी नियमित रूप से तेल अवीव का दौरा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here