सीआईएससीई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की

नई दिल्ली. CISCE Exam Postpone : काउसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यानी सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. सीआईएससीई के चीफ एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी गेरी अराथून ने कहा कि बोर्ड ने कुछ कारणों से 2021-2022 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं के पहले समेस्टर की परीक्षा स्थित करने क फैसला किया है. नए परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी. सीआईएससीई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होने वाली थीं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सीआईएससीई की वेबसाइट https://www.cisce.org पर विजिट कर सकते हैं.

दरअसल, सीआईएससीई ने सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में कराने का फैसला किया है. इसमें टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाएं शामिल हैं. इसी सिस्टम के तहत बोर्ड की टर्म 1 परीक्षाएं नवंबर में होनी थीं, लेकिन अब इन्हें स्थगित किया गया है.

सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी हुआ था कार्यक्रम

सितंबर के दूसरे सप्ताह में सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था. ये परीक्षाएं 15 नवंबर 2021 से आयोजित होनी थीं. पिछले शेड्यूल के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 16 दिसंबर 2021 को समाप्त होनी थीं. इसके अलावा 10वीं की परीक्षाएं 6 दिसंबर 2021 को समाप्त होनी थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here