CM नीतीश से तनातनी व सीटों को लेकर आज चिराग कर सकते बड़ा फैसला

पटना, : क्‍या लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) बिहार में 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी? क्‍या राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में रहने के बावजूद जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्‍याशियों के खिलाफ मैदान में उतरेगी? मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तथा एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) की तनातनी का क्‍या परिणाम निकलेगा? ,एलजेपी व जेडीयू के संबंधों को लेकर ऐसे कई सवाल हवा में हैं। आज एलजेपी की हाईवेलवल बैठक में इस तमाम बातों पर विचार किया जाएगा। चिराग पासवान द्वार बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अंतिम फैसला लेकर उसके अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके पहले विराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की। उधर, एनडीए में एलजेपी सहयोगी घटक दलों के नेताओं ने कहा है कि गठबंधन में कहीं कोई तनाव नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here