सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृत आनंद पार्क में किया जलियांवाला बाग शताब्दी यादगार का उद्घाटन

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार 75वें आजादी दिवस की पूर्व संध्या को जलियांवाला बाग शताब्दी यादगार का उद्घाटन अमृत आनंद पार्क में किया। यह यादगार 13 अप्रैल 1919 के कत्लेआम में शहादत पाने वाले लोगों की याद में स्थापित की गई है। वहीं सीएम ने इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित भी की।

सीएम ने इस दौरान कहा कि खूनी कांड वाले स्थान पर दूसरी यादगार उन सभी गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित की गई है, जिन्होंने जलियांवाला बाग में अपनी जान कुर्बान की थी। इस दुख की घड़ी में जान गंवा चुके लोगों को सही गिनती कोई भी नहीं जानता। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से 488 व्यक्तियों का नाम सामने आते हैं। उस दिन 1250 गोलियां चली थी, जबकि असल में ये गिनती हजारों में से थी।

3.50 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

यह यादगार रणजीत एवेन्यू स्थित अमृत आनंद पार्क में 3.50 करोड़ रुपए की लागत के साथ 1.5 एकड़ जगह में स्थापित की गई है। इस समारक के नर्माण वाली जगह पर पूरे पंजाब के सभी जिलों से मिट्‌टी लाई गई है। जिससे जलियांवाला बाग के कत्लेआम में शहीदी पाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि के तौर पर बनाए गए समारक के नीचे भरा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here