सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिया निर्देश, संवेदनशील इलाकों में रखें कड़ी निगरानी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में कहीं भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। तनाव की घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण किया गया है। आज देशभर में तनाव और अशांति का माहौल है। रामनवमी पर सात राज्यों में समान पैटर्न पर दंगे हुए। जिनके पीछे की गहरी साजिश की केंद्रीय स्तर पर जांच कराने के लिए मैंने गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया है।

यह बातें मुख्यमंत्री गहलोत ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, हाल की में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करें। प्रत्येक घटना की बिना किसी भेदभाव के गहराई से जांच की जाए। कानून व्यवस्था बनाने रखने और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए शांति समिति, सीएलजी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक और सुरक्षा सखियों का प्रभावी उपयोग करें। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे का उपयोग कर निगरानी तंत्र को और मजबूत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here