22 मई को चंडीगढ़ पहुंचेंगे तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर, किसानों के परिजनों को देंगे 3-3 लाख रुपये

चंडीगढ़. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव 22 मई को चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां पर वह तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले करीब 700 किसानों के परिवारों को 3-3 लाख रुपए की वित्तीय यहायता प्रदान करेंगे. तेलंगाना सरकार ने इस उद्देश्य के लिए पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली के परिवारों की पहचान की है. दि ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के मुख्य कृषि अधिकारियों को इस आयोजन के लिए प्रत्येक मृतक किसान के परिवार के सदस्य को साथ लाने का निर्देश दिया गया है.

एक मंच पर तीन गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी सीएम

इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है. इस यात्रा को लेकर अटकलें तेज हैं कि रविवार को तीन गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी सीएम एक साथ होंगे. आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के रविवार को चंडीगढ़ आने की संभावना है. सीएम भगवंत मान के राज्य सरकार की कमान संभालने के बाद से यह उनका शहर का पहला दौरा होगा. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पिछली बार मार्च में मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर का दौरा किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here