CM केजरीवाल ने कहा-अगर केन्द्र रोजाना 700 मैट्रिक टन ऑक्सीजन दें तो हम किसी को मरने नहीं देंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुरुवार को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन मिलने पर केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी थी. आज शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को चलाने के लिए प्रतिदिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरुरत है. मगर दिल्ली को पिछले कई दिनों से 300, 350, 400 या 450 MT ऑक्सीजन रोज मिल रही थी. इसी वजह से दिल्ली के हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी थी. 

सीएम ने कहा कि कल यानी बुधवार को पहली बार केंद्र सरकार ने दिल्ली को 730 MT ऑक्सीजन भेजी है. दिल्ली को हर रोज 700 MT ऑक्सीजन की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इस मदद के लिए मैं केंद्र का आभार व्यक्त करता हूं. दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यवाद देती हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि ऑक्सीजन की आपूर्ति कम ना की जाए.

सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन संकट की वजह से हॉस्पिटल को बिस्तरों की क्षमता कम करनी पड़ी. अब मैं सभी हॉस्पिटलों से अनुरोध करता हूं कि वो अपनी बिस्तर क्षमताओं को फिर बहाल करें. उम्मीद है कि हमें प्रतिदिन 700 MT ऑक्सीजन मिलेगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति मिलती है तो शहर में 9 से 9.5 हजार बेड स्थापित कर सकेंगे. हम ऑक्सीजन बेड बढ़ाने में सक्षम होंगे. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से किसी को नहीं मरने देंगे. 

मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो तो 24 घंटे में 9 हजार नए ऑक्सीजन बेड तैयार किए जा सकते हैं. दिल्ली सरकार ने कहा था कि उन्हें अधिक ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी जाए तो हजारों कोरोना रोगियों को तुरंत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here