मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे कुरुक्षेत्र, 3 दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के गांव झांसा में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के तहत बनी नई अनाज मंडी फेज-दो के करीब 6.38 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हित में विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इन विकास कार्यों से किसानों को मंडी में अपनी फसल की बिक्री के दौरान हर सम्भव सुविधाएं मिलेंगी। 

मंडी में मिलेगी ये सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आढ़तियों व किसानों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में नई अनाज मंडी फेज-2 का निर्माण 8 एकड़ 2 कनाल 6 मरला में किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 6 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से तीन इंडिविजुअल प्लेटफॉर्म, एक कॉमन प्लेटफॉर्म, एक कवर्ड शेड, दो पार्किंग, पानी आपूर्ति व सीवरेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, विधायक रामकरण काला, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने गांव तंबौर के स्कूल का निरीक्षण भी किया।

हरियाणवी अंदाज में होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों में तीन-तीन गांवों के कार्यक्रम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पूरा परिवेश हरियाणवी दिखाई देगा तो वहीं भाईचारे की पंचायत का भी जनसंवाद कार्यक्रम में एक रूप देखने को मिल रहा है। सभी गांवों में मुख्यमंत्री सोफे की बजाए मुढ़े पर बैठेंगे। वहीं अतिथियों के लिए भी यही व्यवस्था होगी। यहीं ग्रामीण भी खाट पर बैठकर चर्चा करेंगे। खान-पानी भी हरियाणवी अंदाज में होगा। पीने के पानी के लिए मटकों तक का प्रबंध किया गया है। खाने में भी हरियाणवी लस्सी से लेकर अन्य व्यंजन होंगे।

2 मई को जनसंवादों का शेड्यूल
उपायुक्त के अनुसार दो मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव धुराला के पशु अस्पताल के प्रांगण में, गांव ज्योतिसर के खेल मैदान में और गांव अभिमन्युपुर के सामुदायिक केंद्र में जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

3 मई को जनसंवादों का शेड्यूल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीन मई को गांव बारना के खेल मैदान में, गांव थाना के पुराने ब्रह्मसरोवर कॉम्प्लेक्स में और गांव कराह साहब के खेल मैदान नजदीक राजकीय मिडिल स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here