मथुरा पहुंचे सीएम योगी: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर किया दर्शन व पूजन

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह करीब 11.35 बजे मथुरा पहुंचे। यहां फरह स्थित दीन दयाल धाम में चार दिवसीय मेले व किसान सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। यहां पर सीएम का करीब तीन घंटे का कार्यक्रम निर्धारित है। 

सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को दिन भर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रूट का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह से ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। 

आठ हजार किसानों का सम्मेलन

बताते चलें कि फरह स्थित नगला चंद्रभान में पं. दीनदयाल धाम में मुख्यमंत्री चार दिवसीय मेले का उदघाटन करेंगे। यहां 11 से 14 अक्तूबर तक मेला चलेगा। इसमें पंचगव्य, स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। किसान सम्मेलन होगा। इसमें आठ हजार से अधिक किसानों को सीएम संबोधित करेंगे।

पहले से निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम-

  • 11.00 बजे सीएम खेरिया सिविल एयरपोर्ट आएंगे।
  • 11.05 बजे खेरिया से हेलीकॉप्टर से फरह रवाना होंगे।
  • 2.30 बजे तक फरह में मेले व सम्मेलन में रहेंगे।
  • 2.55 बजे पर फरह से खेरिया पर आगमन होगा।
  • 3.05 बजे पर फतेहाबाद रोड स्थित उद्यमी सम्मेलन में आएंगे।
  • 4.00 बजे तक प्रदेश स्तरीय उद्यमी सम्मेलन में रहेंगे।
  • 4.05 बजे खेरिया एयपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • 4.10 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर आगमन होगा।
  • 4.10 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सीएम योगी करीब 11.35 बजे मथुरा पहुंचे। 

सीएम की जनसभा में काले कपड़े वालों को प्रवेश नहीं

cm yogi adityanath visit of pt deen dayal dham farah for farmers conference in mathura live coverage

सीएम की जनसभा स्थल पर आ रहे लोगों को कड़ी निगरानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। जो लोग काले कपड़े पहन कर आए हैं, उनको जनसभा पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। 

cm yogi adityanath visit of pt deen dayal dham farah for farmers conference in mathura live coverage

जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इस मौके पर तीर्थनगरी मथुरा के फरह स्थित दीनदयाल धाम में मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के लिए सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया। इसके बाद ग्रामोद्योग केंद्र का भ्रमण, जन्मोत्सव मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

सीएम को मोबाइल में कैद करने की होड़

cm yogi adityanath visit of pt deen dayal dham farah for farmers conference in mathura live coverage

सीएम मंच पर पहुंचे तो लोग उनके सम्मान में खड़े हो गए। लोगों में सीएम का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा था। लोगों में सीएम को मोबाइल में कैद करने की होड़ दिखी।

cm yogi adityanath visit of pt deen dayal dham farah for farmers conference in mathura live coverage

युवाओं के लिए मिशन रोजगार योजना चलाई जा रही है। उन्हें सरकारी नौकरी दी जा रही है। उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।  फरह में सीएम योगी आदित्यनाथ की किसान संगोष्ठी समाप्त हो गई है। अब वह यहां से निकलकर मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्म की जन्मभूमि पर पहुंचेंगे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर किया कटाक्ष

  • पांच राज्यों का चुनाव आते ही विपक्ष में भगदड़ मच गई।
  • कहा कि विपक्ष को अब जाति और कल्याण की बात याद आ रही है। 
  • कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से गरीबों के कल्याण का काम कर रहे हैं। 
  • भारत विश्व गुरु बन रहा है। दीनदयाल का सपना साकार हो रहा है। 

सीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे

cm yogi adityanath visit of pt deen dayal dham farah for farmers conference in mathura live coverage

फरह में किसान संगोष्ठी को संबोधित करने के बाद सीएम योगी आदित्यानाथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे।

सीएम ने गोल्फ कार्ट को दिखाई हरी झंडी

cm yogi adityanath visit of pt deen dayal dham farah for farmers conference in mathura live coverage

श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर दर्शन करने के बाद सीएम ने गोल्फ कार्ट को हरी झंडी दिखाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here