कृष्ण जन्मोत्सव मनाने मथुरा पहुंचे CM योगी, कहा-बिहारी लाल कोरोना राक्षस का अंत करें

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का त्योहार जन्माष्टमी आज मथुरा समेत पूरे विश्व में मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए मथुरा नगरी सजने लगी है, संवरने लगी है. श्रीकृष्ण भक्तों के उल्लास में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. योगी आदित्यनाथ मथुरा में जन्माष्टमी पर श्री कृष्णोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने धर्मनगरी मथुरा के इस उत्सव को आध्यात्मिक उन्नयन का भाव बताया. सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर नंदलला के दर्शन किए.

कृष्णोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, ‘पांच हजार साल पूर्व भगवान ने स्वयं अवतार लिया और योगमाया भी प्रकट हुईं. जन्माष्टमी के अवसर पर यहां आने और उत्सव में शामिल होने की तीन वर्षों की साधना अब पूरी हुई. मुख्यमंत्री के भाषण से पहले ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से किए गए विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई.

कृष्णोत्सव मनाने मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में है लेकिन सावधानी अपेक्षित है. वृंदावन बिहारी लाल से प्रार्थना है कि अनेक राक्षसों की तरह कोरोना राक्षस का भी अंत करें. महामारी ने कई जानें लीं. हमने काफी इंतजाम और कोशिश की. लेकिन ऐसे महामारी काल में सरकारी उपाय कम पड़ जाते हैं. जनता को भी आगे आकर इस अदृश्य शत्रु से लड़ना है. पीएम के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें.

सीएम को दिखाई गई विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री

सीएम योगी के भाषण से पहले ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से किए गए विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. इसके जरिए मथुरा क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन बिहारी लाल और राधा रानी का जयकारा भी लगाया. उन्होंने योगमाया के जन्मोत्सव की भी बधाई दी.

‘राम-कृष्ण से दूर भागने वाले बता रहे आराध्य’

सीएम योगी ने कहा, ‘यहां भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संभालना भी हम सबके फोकस में हैं. अयोध्या अब नई अयोध्या बन रही है. आजादी के बाद पहले राष्ट्रपति के रूप में  रामनाथ कोविंद और पहले प्रधानमंत्री के रूप में  नरेंद्र मोदी अयोध्या गए. पहले राम कृष्ण से दूर भागने वाले लोग अब तो राम कृष्ण को अपना आराध्य बताने वालों की होड़ लगी है.’

मथुरा के विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

सीएम योगी ने कहा कि बृज तीर्थ विकास परिषद बनने के बाद विधायकों और सांसद हेमा मालिनी के सहयोग से ब्रजमंडल की पांच हजार साल की प्रतीक्षा पूरी हुई. विकास में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे.

मथुरा में नहीं होगी मांस-शराब की बिक्री

सीएम योगी ने कहा कि 4 वर्षों में अच्छा विकास हुआ है. सप्तपुरियों में से एक मथुरा को और विकास की जरूरत है. बृजवासियों को भगवान की लीला देखने सेवा करने का सौभाग्य मिला है. 2017 में  मथुरा नगर निगम बनाया. सात तीर्थ घोषित किए. अब इंतजाम होगा मथुरा वृंदावन में मद्य मांस की बिक्री पर पाबंदी लगेगी. किसी को उजाड़े बिना सुनियोजित विकास किया जाएगा. 

‘संतों के प्रस्थान के बदा आई कोविड की दूसरी लहर’

सीएम योगी ने कहा, ‘अब त्योहार मनाने में समय की बंदिश नहीं है, जैसी पहले लगाई जाती थी. कान्हा तो आधी रात को ही आए. ब्रज भूमि तो पुण्यभूमि है. कुंभ की शानदार भव्य बैठक कुंभ का आयोजन संपन्न हुआ. कुंभ संपन्न होने के बाद दूसरी लहर आई. ये बिहारी लाल की कृपा है. संतों के प्रस्थान के साथ ही दूसरी लहर आई.’

‘सजाए गए हैं मथुरा के सभी प्रवेश द्वार’

सीएम के दौरे का कार्यक्रम आते ही जिला प्रशासन जन्मोत्सव की तैयारियों जुट गया था. मथुरा के सभी प्रवेश द्वार सजाए गए हैं तो वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक जाने वाले सभी रास्तों को भी सजाया-संवारा गया है. नगर निगम भी व्यवस्था में जुटा है तो ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने तीन दिवसीय आयोजन का ऐलान किया है. परिषद ने इसके लिए व्यवस्था में पूरी ताकत झोंक दी है.

मथुरा पहुंचने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद सीएम योगी के लखनऊ पुलिस लाइन वापस पहुंचने का कार्यक्रम है. सीएम योगी साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए.

मथुरा से पहले फिरोजाबाद जाएंगे सीएम

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा जाने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद जाएंगे. फिरोजाबाद के करीब एक घंटे के दौरे के दौरान सीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उनसे व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेंगे. गौरतलब है कि पिछले 10 दिन में वायरल बुखार और डेंगू के कारण फिरोजाबाद में 40 बच्चों की मौत हो चुकी है जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here