सीएम योगी ने रायबरेली पहुंच राना बेनी माधव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रायबरेली में एफजी कॉलेज के मैदान मैं उतरने के बाद नेहरू नगर स्थित राना बेनी माधव की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान देने वाले राना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राना के स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश हित को लेकर आज के युवाओं को रानि से सबक लेना चाहिए। राना बेनी माधव की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद चौक पर शहीदों को नमन किया और फिर कार्यक्रम स्थल फिरोज गांधी महाविद्यालय के सभागार पहुंचे जहां जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल जाने वाले गेट को बंद करने पर भाजपाइयों का हंगामा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल एफजी कॉलेज के सभागार में पहुंचने के बाद मुख्य गेट बंद कर दिया गया, जिससे काफी भाजपाई बाहर रह गए। इसको लेकर भाजपाइयों ने हंगामा किया। पुलिस वालों ने रोका तो तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस के रवैये से भाजपाइयों में गहरी नाराजगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here