सीएम योगी ने गोरखपुर पहुंच कानून व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाए। इसी के साथ उन्होंने सभी मस्जिदों के सामने सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए थे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने कानून व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा की। योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर अपने निर्देश में कहा है कि जहां-जहां शांति भंग करने की कोशिश की गई है, वहां कार्रवाई की जाए। सुरक्षा व्यवस्था से कोई खिलवाड़ ना कर सके।

योगी आदित्यनाथ का यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में प्रदर्शन की खबर है। पिछले सप्ताह कानपुर में जुमे की नमाज के बाद जमकर प्रदर्शन और बवाल हुआ था। हालांकि, आज वहां शांति रही। लेकिन प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे शहरों में आज प्रदर्शन देखने को मिला। इन सब के बीच सभी जगह पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। वहीं, उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि आज शांति बनी हुई है। बहुत सारी जगहों पर जुमे की नमाज़ अदा हो चुकी है। व्यापक पुलिस प्रबंध कराए गए हैं। लगभग 130 कंपनी PAC की तैनात है। सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा भी सहयोग मिला है।

प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज़ संपन्न कराने के लिए अपील की है। सहारनपुर में नमाज़ के बाद भीड़ हो गई थी जिसके बाद धीरे-धीरे लोग अपने घर लौट गए। कानपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है।उन्नाव व कई जगहों पर पोस्टर के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि सभी जगह पर सकुशल नमाज समाप्त हो गई है। लेकिन हमारे सभी अधिकारी और पुलिस के जवान अभी भी ड्यूटी पर तैनात हैं और रात तक ड्यूटी पर रहेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here