मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द को सामूहिक राष्ट्रगान

मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत बुधवार को समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन नूर वाली मस्जिद, निकट कादिर राणा की कोठी, खादरवाला में किया गया है। इस अवसर पर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देने वाली तिरंगा यात्रा भी स्कूली बच्चों ने निकाली।

सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करने का चलाया अभियान
सामूहिक राष्ट्रगान देश की सलामती व आपसी भाईचारा कायम करने के लिए भी दुआ की गई। चिल्ड्रेन हैप्पी होम इंटर कालेज, अंबा विहार के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा भी निकाली। सामूहिक राष्ट्रगान के मौके पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पिछले लगभग दो साल से शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। इस बार सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खालापार में किया गया है। जिससे समाज के हर तबके को इस मुहिम से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि देश की आन,बान,शान तिरंगा के सम्मान में स्कूली बच्चों ने यह यात्रा निकाली है और सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में चार चांद लगा दिए हैं। सभी धर्मों के लोगो को जोड़ने के लिए ही सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करने का अभियान चलाया जा रहा है।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर रहमान, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सभासद राहत फरीदी, डॉ. नसीम किशनपुर, गुलफ्शा किशनपुर, फैजू रहमान, योगेंद्र कुमार मुन्ना, नितिन कुमार, अब्दुल मुसाबिर त्यागी, हाजी जहीर अरशद, सय्यद साद रिजवी, मौलाना तस्लीम, नाजिया अंसारी, तरन्नुम जहां, अरशी खान, तरन्नुम खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here