मान और संजय सिंह के खिलाफ शिकायत, अकाली दल ने लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है। शिअद ने कहा है कि सीएम आवास व सरकारी मशीनरी का उपयोग राजनीतिक बैठकों के लिए करके आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है, इसलिए इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

शिअद के मुख्य प्रवक्ता अर्शदीप सिंह कलेर ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद ने अपने राजनीतिक पदों का मिसयूज किया है। आम आदमी पार्टी के राजनीतिक एजेंडे के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री के अधिकारिक आवास और पंजाब सरकार के मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आचार संहिता का उल्लघंन किया गया है। 

शिअद ने कहा कि सीएम भगवंत मान और संजय सिंह की तरफ से वहां पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तय करने के लिए मंत्रियों के साथ बैठक की गई। कहा कि आप के एक मंत्री ने इस संबंध में वीडियो की जरिए जानकारी भी दी है और इस वीडियो को उन्होंने शिकायत के साथ लगा दिया है। ये पूरी तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत राजनीतिक पार्टियों के लिए तय की गई शर्तों का उल्लंघन हैं। कलेर ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उन्होंने इस संबंध में अपना कड़ा रोष जाहिर किया है और मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here