राफेल डील में हेराफेरी के आरोपों पर कांग्रेस ने की जेपीसी जांच की मांग

राफेल फाइटर प्लेन डील (Rafale Fighter Plane Deal) को लेकर शनिवार को कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. फ्रांस में राफेल डील की जांच के आदेश दिए गए हैं. फ्रांस की ओर से न्यायिक जांच शुरू करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राफेल सौदे की जेपीसी (JPC ) जांच की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा फ्रांस की वेबसाइट ‘मीडियापार्ट’ ने रिलायंस-डसॉल्ट डील के सारे सबूत सार्वजनिक कर दिए हैं. मोदी सरकार और राफेल डील अब साफ हो गई है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब संयुक्त संसदीय समिति की जांच की अनुमति देंगे.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चोर की दाढ़ी…’ साथ ही साथ उन्होंने हैशटैग राफेल स्कैम चलाया है. हालांकि रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल डील में गड़बड़ी हुई है. इस मामले की जांच के बाद राफेल डील का सच सामने आ गया है. राफेल डील में घूस दी गई है. कांग्रेस ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि अनिल अंबानी की कंपनी को डील में साझेदार बनाने के फैसला भारत सरकार का था.

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का जवाब

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने फ्रांस में राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फ्रांस में राफेल सौदे को लेकर जांच होने वाली है. यह स्वाभाविक है. किसी NGO ने फ्रांस की कोर्ट में शिकायत की थी, इस जांच को भ्रष्टाचार की नजर से देखना ठीक नहीं है, लेकिन इस पर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जिस तरह से राजनीति कर रहे हैं वह दुखद है.

फ्रांसीसी वेबसाइट मीडियापार्ट का कहना है कि फ्रांसीसी जांच एजेंसी राफेल सौदे में हुई ‘कथित घूस’ को लेकर जारी संदेहों को दबाना चाहती है. हालांकि, दसाल्‍ट ने इन आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई. भारत की मोदी सरकार ने भी इस सौदे में किसी भी प्रकार के भ्रष्‍टाचार का लगातार खंडन किया है, लेकिन अब कांग्रेस एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here