लेह पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी राहुल गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं। केंद्र शासित प्रदेश के लेह एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी लेह में कांग्रेस इकाई के नेताओं से मुलाकात करेंगे। अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष लेह नहीं जा सके थे। उन्होंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान कहा था कि वह जल्द ही लेह का दौरा करेंगे।

इससे पहले आज राहुल गांधी ने दिल्ली में नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) करने के विवाद पर बात की। उन्होंने कहा कि उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू को उनके काम के लिए जाना जाता है, न कि उनके नाम के लिए। उन्होंने अपने समय में जो काम किए हैं उन पर आज भी याद किए जाते हैं।

केंद्र सरकार ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (एनएमएमएल) का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) कर दिया। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के स्वतंत्रता संग्राम में जवाहरलाल नेहरू के महान योगदान को कभी छीन नहीं सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here