कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड कार्यालय पहुंचे, एक सप्ताह पहले हुई थी तोड़फोड़

वायनाड। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को वायनाड में अपने कार्यालय का दौरा किया, जहां पर कथित तौर पर 24 जून को माकपा की छात्र इकाई एसएफआई ने तोड़फोड़ की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने तोड़फोड़ की इस घटना की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि हिंसा से कभी समस्या का समाधान नहीं होता।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह वायनाड के लोगों का कार्यालय है। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा से कभी समस्या का समाधान नहीं होता। ऐसा करने वाले लोगों ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम किया। मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है।

इसी बीच उन्होंने नुपुर शर्मा विवाद पर टिप्पणी करते हुए भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में माहौल सत्ताधारी सरकार ने बनाया है। यह वह व्यक्ति नहीं है जिसने टिप्पणी की है। यह प्रधानमंत्री हैं, यह गृह मंत्री हैं, यह भाजपा और आरएसएस है, यह एक राष्ट्रविरोधी कृत्य है।

तीन दिवसीय वायनाड दौरा

राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहां पर पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के सुधाकरन के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी की अगवानी की। इसके बाद उन्होंने एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा वायनाड के कलपेट्टा में कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना के एक सप्ताह बाद इलाके का दौरा किया और कार्यालय भी गए। जिसकी तस्वीर सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here