गैस कीमतों पर बोलते हुए फिसली कांग्रेस नेता की जुबान, पीएम मोदी को कहे अपशब्द

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये कम करने का एलान किया था। केंद्र सरकार ने दावा किया था कि इस फैसले से देश की आधी आबादी को फायदा होगा। हालांकि उनके इस एलान के साथ ही विपक्ष केंद्र पर हमलावर हो गया। विपक्ष ने इसे चुनावी जुमला करार देते हुए बड़े आरोप लगाए थे। इस बीच, कर्नाटक कांग्रेस के नेता जीएस मंजूनाथ ने गैस कीमतों में कमी को लेकर बिना प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए हमला किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं इसलिए उन्होंने गैस की कीमतों में 100 रुपये की कमी की है। 

क्या बोले जीएस मंजूनाथ?
कर्नाटक कांग्रेस के नेता जीएस मंजूनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रसोई गैस की कीमतों में की गई कमी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बिना प्रधानमंत्री का नाम लिए उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। मंजूनाथ ने कहा कि जल्दी ही चुनाव आ रहे हैं, इसलिए उन्होंने गैस की कीमतों में 100 रुपये की कमी कर दी। मैं पूछना चाहता हूं कि इस वक्त आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? आगे मंजूनाथ ने कहा कि मैं ये एक कांग्रेसी नेता के तौर पर नहीं पूछ रहा बल्कि देश के एक नेता के तौर पर पूछ रहा हूं। उन्होंने लोगों से भी कहा कि देश के नागरिक होने के तौर पर आप सबको भी ये सवाल करना चाहिए वरना हमारी कोई नहीं सुनेगा। 

कांग्रेस नेता मंजूनाथ ने आगे कहा कि जब तक हम सवाल करना नहीं सीखते, तब तक हम राज्य के मतदाता बनने के लिए पूरी तरह योग्य नहीं बन पाते। उन्होंने कहा जब देश में 15 दिन में चुनाव शुरू हो रहा है तो 100 रुपये दाम कम होने से आप खुश क्यों हैं? 

सुप्रिया सुले ने बताया जुमला
इससे पहले, सरकार के फैसले पर एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा था कि ‘एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये कम करने का फैसला राजनीतिक है और यह लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिया गया है। सुले ने कहा कि मैं इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं। आप टाइमिंग देखिए। वह बीते 9 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उन्होंने पहले इस बारे में नहीं क्यों नहीं सोचा? जब चुनाव आ रहे हैं और अगले पांच-छह दिनों में इनका एलान हो जाएगा, तो ये एक जुमला है और ये बात सब जानते हैं।’ सुप्रिया सुले ने कहा कि ‘हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपये का था तो अब उसके जितना क्यों नहीं हो रहा है?’

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती
पीएम मोदी ने महिला दिवस पर सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती करने का एलान किया। इसके साथ प्रधानमंत्री ने लिखा कि इससे करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा और खासकर इससे नारी शक्ति को फायदा होगा। केंद्र सरकार का एलपीजी की कीमतों में कटौती का फैसला सरकार के उस एलान के एक दिन बाद आया है, जिसमें सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए घरेलू गैस सिलेंडर पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी आगे एक साल और बढ़ाने का फैसला किया है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here