जालंधर में कांग्रेस की बत्ती गुल, साढ़े तीन लाख रुपये का बिल है बकाया

पंजाब के जालंधर में कांग्रेस की बत्ती गुल हो गई है। दरअसल, सत्ता में रहते कभी बिजली का बिल न चुकाने पर पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने जालंधर स्थित कांग्रेस भवन का कनेक्शन काट दिया। सत्ता परिवर्तन के बाद पीएसपीसीएल की यह बड़ी कार्रवाई है। कांग्रेस भवन में शहर और देहात कांग्रेस के दफ्तर हैं। दोनों पर साढ़े तीन लाख रुपये का बिल बकाया है।

कांग्रेस भवन में दो मीटर लगे हैं, जिसमें से एक काट दिया गया। यह कार्रवाई पावरकॉम ने मंगलवार दोपहर बाद की। कांग्रेस भवन में बिजली के दो कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन शहर यूनिट का है और दूसरा कनेक्शन देहात यूनिट का है। पावरकॉम कई महीनों से डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है। 

कांग्रेस पांच साल तक सत्ता में रही और इसी वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी। अब सत्ता नहीं है तो यह मुश्किल झेलनी पड़ रही है। पावरकॉम के अधिकारी कांग्रेस भवन के संचालकों को लगातार बिल भरने का संदेश भेज रहे थे लेकिन इसका असर नहीं हो रहा था। इसके बाद पावरकॉम ने कार्रवाई की और मंगलवार को दोपहर बाद कांग्रेस भवन का बिजली कनेक्शन काट दिया। विभाग की इस कार्रवाई की चर्चा खूब है। 

कांग्रेस भवन पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये बकाया हैं। आज पोल पर लगे तार को हटा दिया गया है ताकि वे बिजली का इस्तेमाल न कर सकें। एसडीओ गुरमीत सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here