कोरोना वैक्सीन की कमी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का तंज- जुमले हैं, वैक्सीन नहीं!

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार की कोरोना काल में कार्यशैली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर बुधवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने साफ कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के पास जुमले हैं, लेकिन कोरोना की वैक्सीन नहीं!

दरअसल, एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर यह हमला किया है। राहुल गांधी की ओर से शेयर की गई न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई राज्य कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते परेशानी का सामना कर रहे हैं। राज्यों के पास वैक्सीन कम पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन की कमी से साफ इनकार किया गया है, जिस पर राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि जुमले हैं, वैक्सीन नहीं!

मालूम हो कि कोरोना वैक्सीन की नई नीति जारी होने के बाद 18 साल से ऊपर के लोगों का भी केंद्र सरकार की ओर से टीकाकरण मुफ्त में किया जा रहा है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली सहित कई और राज्यों में वैक्सीनेशन पर काफी असर हुआ है। वैक्सीन की कमी के कारण लोगों को खुराक नहीं मिल पा रही, जिससे टीकाकरण की रफ्तार भी धीमी हो गई है।

बता दें कि राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ अपने अक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं। केंद्र सरकार की कोरोना के खिलाफ जंग पर राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं। मोदी सरकार की कोरोना के खिलाफ कार्यशैली और वैक्सीन की कमी सहित महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी ट्वीट करते हुए निशाना साध रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी कैबिनेट के विस्तार पर तंज करते हुए कहा था कि मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here