पिछड़ों के साथ कांग्रेस, सपा, बसपा ने किया छल : नरेन्द्र कश्यप

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कश्यप ने बुधवार को कांग्रेस, सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों ने पिछड़ा समाज के साथ छल किया। सिर्फ वोट बैंक के लिए समाज का इस्तेमाल किया गया। ओबीसी समाज का उत्थान और विकास भाजपा सरकार में सन्निहित है । भाजपा के साथ हम सभी ओबीसी समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यकर्ता समागम एवं अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने हम सभी को काशी क्षेत्र में ओबीसी समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी दी है। हम सभी कार्यकर्ता जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ समिति का गठन कर संपूर्ण पिछड़े समाज को जोड़ने का कार्य करेंगे। आने वाले समय में अपने संगठन ढांचे को जमीन पर खड़ा कर ओबीसी समाज के प्रतिभावान प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के अलग-अलग सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करने का कार्य मोर्चा करेगा।

समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह पटेल ने कहा कि जिस तरीके से संपूर्ण ओबीसी समाज वर्ष 2017 में मुस्तैदी के साथ भाजपा नेतृत्व के साथ खड़ा था । इस बार भी हमें प्रदेश से 300 से अधिक विधायकों को जीताना है। पुनः प्रचंड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। इसके लिए पूरा ओबीसी समाज भाजपा के साथ संकल्पित है । कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री संजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पिछड़ा मोर्चा दयाशंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीवी चौरसिया, प्रदेश महामंत्री संजय पटेल, भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने भी विचार रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि का कार्यालय में जोरदार स्वागत के बाद कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र स्मृतिचिन्ह देकर अभिनंदन भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here