पीएफआई ने ‘बंद’ का एलान किया तो कांग्रेस ने रोक दी पदयात्रा: कपिल मिश्रा

दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे ज्यादा घटिया और शर्मनाक बात और क्या होगी कि कांग्रेस ने शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा रोक दी क्योंकि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने केरल में ‘बंद’ का एलान किया है। 

मिश्रा के आरोप पर जवाब देते हुए कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि यात्रा में हर सप्ताह एक दिन का विश्राम लिया जाता है।

भाजपा नेता ने हिंदी में ट्वीट करके कहा, ”पीएफआई और इस्लामिक जिहादी संगठनों ने आज बंद का एलान किया है और कांग्रेस ने अपनी पदयात्रा रोक दी। इससे ज्यादा शर्मनाक और घटिया बात हो नहीं सकती।”

खेड़ा ने मिश्रा के आरोपों पर कहा कि क्या यह सच है कि हाल ही में मुस्लिम समुदाय से बात करने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पीएफआई से माफी मांगने के लिए मार्च निकालने वाले हैं।

खेड़ा ने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा में हर सप्ताह एक दिन का विश्राम होता है। पिछला विश्राम 15 सितंबर को था। अब आप यह बताओ कि क्या यह सच है कि मोहन जी भागवत पीएफआई से माफी मांगो यात्रा निकालने वाले हैं।”

केरल में कट्टरपंथी पीएफआई द्वारा आहूत प्रदेशव्यापी बंद के दौरान राज्य में कई स्थानों पर सार्वजनिक बसों पर पत्थरबाजी, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। यह बंद पीएफआई नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी और नेताओं की गिरफ्तारियों के बाद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here