यूपी में प्रियंका गांधी के चेहरे पर कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा चुनाव : सलमान खुर्शीद

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं सभी दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस का नेतृत्व उत्तर प्रदेश में कौन करेगा? इसी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है। सलमान खुर्शीद ने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी ही कांग्रेस का चेहरा होंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर पार्टी नेतृत्व बाद में फैसला करेगा।

सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शून्य से आगे ले जाना है। उत्तर प्रदेश में 15 से 20 सालों में कांग्रेस का वर्चस्व कम हुआ है। चुनाव में हमारे गठबंधन को भी सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल, सलमान खुर्शीद इन दिनों अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। पार्टी के लिए घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर जनता की नब्ज टटोलने के लिए सलमान खुर्शीद अलीगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि समाज में उथल-पुथल मची हुई है। समाज राजनीतिक पार्टियों से क्या चाहती है इस को जानना बेहद जरूरी है और यही कांग्रेस करने निकली है। उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में हम व्यापारी, अधिवक्ता, शिक्षक, किसान, मजदूर, युवा समेत अन्य के सुझावों को शामिल करेंगे।

अफगानिस्तान के संदर्भ में भारत के हितों की रक्षा करने को लेकर भाजपा सरकार बेखबर: खुर्शीद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान के हालात पर शुरुआत में आंखें बंद कर रखी थीं और अब क्षेत्र में भारत के हितों की रक्षा करने को लेकर अनभिज्ञ नजर आ रही है। पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए कि उसने तालिबान के साथ क्या बातचीत की है तथा कांग्रेस अफगानिस्तान के मुद्दे पर केंद्र का समर्थन एवं सहयोग करेगी क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र ने शुरुआत में अफगानिस्तान के हालात को लेकर आंखें बंद कर लीं, जैसे कि यह सिर्फ अमेरिका और साझेदार देशों से जुड़ी समस्या हो। अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के कारण हमारी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है और राष्ट्रीय हितों को खतरा है। भाजपा देश के हितों की रक्षा करने के संदर्भ में बेखबर है।’’ खुर्शीद ने कहा, ‘‘सरकार ने तालिबान के साथ बातचीत की है। अब उसे बताना चाहिए कि क्या चर्चा हुई। देशवासियों को इस बारे में पता होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी देश के हितों की रक्षा के लिए मजबूती से साथ खड़ी रहेगी। लेकिन हम अपनी सरकार से परिपक्व राजनीतिक और कूटनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं।’’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान के हालात के संदर्भ में केंद्र का समर्थन एवं सहयोग करेंगे क्योंकि यह राष्ट्रीय हितों से जुड़ा विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here