DND पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, राहुल और प्रियंका हाथरस के लिए रवाना

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं. राहुल और प्रियंका के साथ पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल को हाथरस जाने की अनुमति मिली है. इसके साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस वे से निकल चुके हैं.

इससे पहले पीड़ित परिवार से मिलने की मांग पर कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं को यूपी पुलिस ने डीएनडी पर रोक दिया था. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएनडी पर भगदड़ कर दिया तो यूपी पुलिस को लाठी-चार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. लाठी-चार्ज में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

पुलिस प्रशासन ने इससे पहले बताया कि राहुल और प्रियंका समेत पांच लोगों को हाथरस जाने की अनुमति दी गई है. जब पांच लोगों को जाने की अनुमति दी गई तो सैंकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने समझाया और बताया कि पुलिस ने उन्हें हाथरस जाने की अनुमति दी है, इसलिए पुलिस के साथ सहयोग किया जाए. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here