कांग्रेस का चिंतन शिविर: तैयारियां जोर-शोर से शुरू

कांग्रेस के चिंतन शिविर की तारीख नजदीक आने के साथ ही तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के 70 नेताओं की चिंतन शिविर में ट्रेन के रास्ते से उदयपुर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने इसके लिए एक ट्रेन के दो कोच बुक किए हैं। नेताओं को करीब 744 किलोमीटर की यह यात्रा को तय करने में 12 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी 12 मई की रात को दिल्ली से उदयपुर के लिए ट्रेन से रवाना हो सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी इसी ट्रेन से चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनके हवाई मार्ग से जाने की संभावना है। राहुल गांधी जिस ट्रेन से जा रहे हैं, उसमें दो कोच अलग से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बुक किए गए हैं। पार्टी की ओर से कई कार्यकर्ताओं को ट्रेन में गांधी के साथ जाने के लिए भी कहा गया है।

70 बड़े नेताओं के साथ ट्रेन से उदयपुर आएंगे राहुल

एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के 70 बड़े नेताओं के साथ ट्रेन से उदयपुर आएंगे। वे 12 मई की शाम को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से मेवाड़ एक्सप्रेस में सवार होंगे और 13 मई को सुबह सात बजे उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आएंगे। यहां कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा। सिटी स्टेशन से कारों के काफिले के साथ राहुल गांधी शिविर स्थल ताज अरावली पहुंचेंगे, जहां सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह समेत 150 कांग्रेस नेता ठहरने वाले हैं।
 

इसके अलावा 350 नेता अनंता रिजॉर्ट, ओरिका रिजॉर्ट समेत अन्य होटलों में ठहरेंगे। सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी निजी विमान से उदयपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार दोपहर के बाद उदयपुर पहुंचेगे और शिविर स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंगलवार को ही उदयपुर आ गए थे।

कई होटल और बड़ी गाड़ियों की बुकिंग

कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर में उदयपुर आने वाले मेहमानों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 30 से 40 होटलों को बुक करवाया गया है। गांधी परिवार समेत तमाम बड़े नेताओं के लिए अनंता रिजॉर्ट व अरावली ताज में ठहरने की व्यवस्था की गई है। पीछोला झील में लेकपैलेस में भी गांधी परिवार को ठहराए जाने की भी वैकल्पिक तैयारी की गई है। इसके अलावा शहर के अन्य बड़े होटलों में भी कमरे बुक हैं। आरटीडीसी का होटल कजरी, आनंद भवन, डाक बंगला तीन दिनों तक बुक रहेंगे। शिविर में शामिल होने वाले नेताओं के आने जाने के लिए 100 से अधिक इनोवा कारें और 20 से अधिक एसी बसें तैयार हैं। होटल से शिविर स्थल तक इन्हीं वाहनों में नेताओं के आने की उम्मीद है। हर बस के साथ स्थानीय नेताओं की ड्यूटी रहेगी ताकि मेहमानों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here