सिद्धू के सहयोगी को सत्ता देना कांग्रेस की गहरी राष्ट्र विरोधी साजिश: अनिल विज

चंडीगढ़ः कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में कलह बढ़ गई है। नवजोत सिद्धू और कैप्टन दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। वहीं इस बीच, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कैप्टन के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने कैप्टन को राष्ट्रवादी बताते हुए कहा कि वह कांग्रेस के रास्ते में बाधा थे, इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया। 


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थक, पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान, जावेद बाजवा पाक सेना प्रमुख, नवजोत सिद्धू और उनके सहयोगियों को पंजाब में सत्ता में लाने के लिए कांग्रेस की गहरी राष्ट्र विरोधी खतरनाक साजिश है, ताकि भविष्य में पंजाब और पाकिस्तान एक साथ चल सकें। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पंजाब में सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here