कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का इमरती देवी पर विवादित बयान, सिंधिया का पटलवार

लोकसभा चुनावी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने प्रदेश की सियासत का पारा चढ़ा दिया है। इमरती देवी पर दिए बयान के बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने पटवारी और कांग्रेस पर हमला बोला है। 

सबसे पहले पढ़िए जीतू पटवारी का विवादित बयान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का 16 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है। इसमें मीडिया द्वारा पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जीतू हंसते हुए विवादित बात कह रहे हैं। हालांकि, मामले बढ़ने के बाद जीतू पटवारी ने बयान पर सफाई दी और इमरती को अपनी बड़ी बहन जैसी बताया।विज्ञापन

जीतू का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा इतना घटिया बयान दिया गया है। यह महिलाओं के प्रति कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दिखाता है। इसका जवाब कांग्रेस को सारे प्रदेश की महिलाएं आने वाले दिनों में देंगी।

जीतू पटवारी का करेंगे विरोध 
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी उन हमला बोला। शर्मा ने कहा कि भाजपा  महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। पटवारी ने भाजपा नेत्री इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है, जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे। जीतू पटवारी जिस  जिले में जाएंगे, वहां भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाएंगी। 

बयान पर जीतू ने दी सफाई
विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी ने बयान को लेकर कहा कि गुरुवार को मैं ग्वालियर में था। वहां एक ऑडियो को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया था, मेरी भावना केवल सवाल को टालने की थी। उस संदर्भ में मैंने जो वक्तव्य दिया उसको तोड़-मरोड़कर गलत प्रस्तुत किया जा रहा है। इमरती देवी का जहां तक सवाल है वे मेरी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां जैसी होती है। मेरी कोई नीयत नहीं थी। मेरे बयान से किसी की भी भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here