नीतीश के बयान पर बढ़ा विवाद, एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा और प्रियंका चतुर्वेदी में छिड़ी जुबानी जंग

बिहार विधानसभा में जनसंख्या जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिला शिक्षा के महत्व को लेकर दिए बयान के बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है। सीएम नीतीश के माफी मांगने के बावजूद भी इस पर बयानबाजी जारी है। वहीं, इस मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) अध्यक्ष रेखा शर्मा और शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। 

एनसीडब्ल्यू प्रमुख ने एक्स पर पोस्ट कर माफी मांगने को कहा
नीतीश के बयान की राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कड़ी आलोचना की है। साथ ही उनके बयान को महिलाओं के अधिकारों और विकल्पों के प्रति बेहद असंवेदनशील करार दिया।  इतना ही नहीं एनसीडब्ल्यू ने मुख्यमंत्री से माफी मांगने की भी बात कही। आयोग ने कहा कि उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों ने देश भर की महिलाओं को प्रभावित किया है।

कई विपक्षी नेताओं को भी किया ट्वीट
एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग की। साथ ही उनकी जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर दिया। इतना ही नहीं रेखा शर्मा ने अपनी पोस्ट में कई अन्य महिला नेताओं को भी टैग किया। इनमें शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी पटेल शामिल हैं। उन्होंने इन लोगों से आग्रह किया कि वे भी नीतीश से मांफी की मांग करने वाले लोगों में शामिल हों। 

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा,’यह अच्छा होगा अगर महिला हितों के मुद्दे पर मुखर रहने वाली शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी; कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी पटेल  नीतीश कुमार की निंदा करने और उनसे माफी की मांग करने में शामिल हों।’

प्रियंका चतुर्वेदी ने रेखा शर्मा को दिखाया आईना
इस पोस्ट को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने रेखा शर्मा पर आलोचना की। उन्होंने एनसीडब्ल्यू चीफ पर हमला करते हुए कहा कि चुनिंदा मामलों में चुप्पी और चुनिंदा में कार्रवाई करके एनसीडब्ल्यू प्रमुख के रूप में रेखा शर्मा अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं। उनका यह रवैया कथित तौर पर पक्षपातपूर्ण है।

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपनी पोस्ट में लिखा,’मेरी प्रिय पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित मैडम, मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी भाषा की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं जो अपमानजनक है। चाहे मेरी राजनीतिक विचारधारा कुछ भी हो और भले ही वह मेरी किसी सहयोगी की ओर से आई हो। मुझे यह भी यकीन है कि मुख्यमंत्री अपने शब्दों के इस्तेमाल पर दोबारा गौर करेंगे और माफी मांगेंगे।’

उन्होंने आगे लिखा कि जहां तक मुझे याद है, जब भी हमने आपसे महिलाओं के लिए खड़े होने की उम्मीद की, आपने चयनात्मक चुप्पी और चुनिंदा कार्रवाई को चुना। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के रूप में अपनी कुर्सी का आपने बड़ा नुकसान किया है।  

रेखा शर्मा ने दिया जवाब
वहीं, उनके इस जवाब पर रेखा शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी। प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रेखा शर्मा ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, “मेरी प्रिय प्रियंका जी, क्या आपको याद है कि आपने उस नेता के खिलाफ कुछ भी करने में अपनी असमर्थता कैसे दिखाई थी, जो कभी आपकी पार्टी में था, जब मैंने आपको उसके कामों के सारे सबूत दिखाए थे? आप कितनी निष्पक्ष थीं… याद है?”

प्रियंका ने फिर किया पलटवार
इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने रेखा शर्मा से ट्रोल करने के बजाय अध्यक्ष पद के प्रति अपीन जिम्मेदारी दिखाने को कहा। उन्होंने लिखा “आपको कार्रवाई करने से किसने रोका? वास्तव में मैंने आपसे कहा था कि यदि आपके पास सबूत हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकती! क्या मैंने आपके हाथ, पैर बांध दिए थे या आपके होंठ सील कर दिए? आप ऐसा करने के लिए सत्ता की स्थिति में थी! वास्तव में आप अभी भी ऐसा कर सकते हैं, लेकिन मुझे पता है कि आपको क्या रोक रहा है, आपकी पार्टी और उसके सहयोगियों के लिए आपका प्यार।”

नीतीश कुमार ने मांगी माफी
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “मैं तो स्त्री शिक्षा के फायदे बता रहा था। बताया था कि कैसे लड़कियां पढ़-लिख गईं तो जन्मदर में कमी आयी। मैंने जो बात कही, वह सही थी। लेकिन, इसकी चूंकि निंदा की जा रही है और लोगों को लग रहा है कि मैंने गलत बात की या गलत तरीके से कहा है तो मैं माफी मांगता हूं। अपनी बात वापस लेता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here